जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया पौधरोपण,ली सेल्फी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहडोल। अखिलेश मिश्रा। सुरक्षित भविष्य के लिए पौध-रोपण ज़रूरी है तथा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में एक पौधे का रोपण जरूर करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी से जन आंदोलन बन चुका है। जब हम एक पेड़ माँ के नाम से रोपेगें तो हमारा विशेष रूप से भावनात्मक जुड़ाव होने से उस पौधे की देखभाल, सिंचाई एवं सुरक्षा के प्रति सतर्कता रखेंगें। आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद,एडीजीपी डीसी सागर एवं कलेक्टर तरूण भटनागर ने संभागीय मुख्यालय के सर्किट हाउस एवं कमिश्नर कार्यालय के परिसर में धरती माता का श्रृंगार करने एवं पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पौधरोपण किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका घनश्याम जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, तहसीलदार श्रीमती दिव्या मरावी सहित अन्य लोगों ने एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण किया। साथ ही पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश देने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सेल्फी भी ली।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u