6 लाख पचास हजार की स्मेक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी।शिवपुरी जिले में इस समय स्मेक का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है, यही कारण है कि शराब से दुगनिक खपत यहां स्मेक की हो रही है। युवा पीढ़ी इस स्मेक की शिकार हो रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के बाद पुलिस ने स्मेक बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभियान शुरू कर दिया है। इसी अभियान के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन स्थानों पर दबिश देकर तीन स्मेक बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है,आरोपियों में से एक आरोपी पशुपालन विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं। बरामत स्मेक की बाजार कीमत छः लाख पचास हजार से अधिक की आंकी जा रही है।।
पुलिस का कहना है कि स्मेक की बिक्री को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत बीते रोज पुलिस ने तीन स्थानों पर दविश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹6 लाख पचास से अधिक की स्मेक जपत की हैं।आरोपियों में से एक आरोपी तो पशुपालन विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत है जो स्मेक बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। स्मेक बेचने में अन्य आरोपी भी शामिल है उनकी भी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
शिवपुरी मप्र