फिर एक बार जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत पंचायत में निर्माण में हो रही धांधली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जनपद सीईओ और इंजीनियर कर रहे अपने अपने कार्यालय में आराम

उमरिया।। रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत छादा कला की जहां इन दिनों सरपंच और सचिव द्वारा सरकारी पैसों की खेली जा रही होली भ्रष्टाचार चरम सीमा तक फिर भी इंजीनियर और जनपद सीईओ आंख बंद करके बैठे हैं ग्राम पंचायत में कोई भी निर्माण कार्य हो वह ना तो एस्टीमेट के अनुसार हो रहा है ना ही गुणवत्ता के साथ हर चीज घटिया और मिलावटी तरीके से इस्तेमाल की जा रही है यह निर्माण कितने दिनों तक चल पाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं है इससे पहले भी छादा कला में जो भी निर्माण कार्य हुए हैं आज के डेट में उनकी कोई क्वालिटी नहीं है नालिया टूट चुकी है सड़क उखड़ गई है सी सी सड़कों की गिट्टी इधर-उधर फैल रही है रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिनकी अगर जांच की जाए तो पता चल जाएगा कि से कितने घटिया तरीके से बनाया गया है मिलावटी ढंग से।अभी हाल फिलहाल में ग्राम पंचायत छादा कला में नाली निर्माण कार्य गांव के पंचायत भवन से लेकर के मोहल्ले में हो रहा है। जिसमें निर्माण एजेंसी तो सरपंच और सचिव हैं।और निर्माण कार्य मनरेगा के तहत होना है किंतु निर्माण का कार्य वहीं के नाले की मिट्टी युक्त काली रेत से करवाया जा रहा । निर्माण कार्य में बड़ी कोताहि बरती जा रही है। जहां पास ही लगे नालों की मिट्टी युक्त रेत लोकल सीमेंट और गिट्टी का उपयोग कर नाली का निर्माण किया जा रहा है।

इनका कहना है। 
आप लोगों के माध्यम से मुझे जानकारी मिली है अगर इस तरह के मिलावटी गुणवत्ताहीन कार्य ग्राम पंचायत छादा कला में हो रहा है तो मैं इसकी जांच जरूर कराएंगे।

अभय सिंह ओहरिया, सीईओ, जिला पंचायत उमरिया। 

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u