शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित हुआ विश्व जनसंख्या दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धेश्वर में विश्व जनसंख्या दिवस अभियान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अभियान का नारा है “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान” इस वर्ष की थीम है “स्वस्थ मां एवम बच्चे के लिए सुरक्षित गर्भधारण समय का अंतराल जरुर रखें” समस्त उपस्थित शहरी आशा कार्यकर्ता और एएनएम को विभिन्न गर्भनिरोधक साधनों और स्पेसिंग मेथड्स के बारे में डॉक्टर आशीष व्यास जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने विस्तार से जानकारी दी, और इनको आम नागरिकों तक पहुंचा ने की हिदायत दी, जिससे मां और बच्चा स्वस्थ रहकर अच्छे समाज का निर्माण करें, डॉक्टर सौरभ मेडिकल ऑफीसर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर शीतल व्यास और एलडीसी एमआईएस सुनील जैन ने भी बैठक को इस हेतु संबोधित किया।

Leave a Comment