शिवपुरी में आईटीबीपी केंद्र पर भी मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आईटीबीपी जवानों ने किया योग अभ्यास

– आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ जवान हुए शामिल

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शिवपुरी जिले में पूरे जोश के साथ मनाया गया। इस दौरान शिवपुरी जिला मुख्यालय पर भी स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल दूरसंचार वाहिनी में यहां पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस मौके पर आइटीबीपी दूरसंचार वाहिनी के डीआईजी महेश कलावत सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

इस मौके पर आईटीबीपी केंद्र पर जवानों ने विभिन्न योग अभ्यास किए। इस योगाभ्यास कार्यक्रम में आईटीबीपी दूरसंचार वाहिनी के डीआईजी महेश कलावत ने कहा कि मानसिक और शारीरिक विकास के लिए योग बहुत आवश्यक है। भारतीय योग को आज अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि हमारे जवान नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर अपनी पोस्टिंग स्थल पर नियमित योग करते हैं जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहते हैं।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u