कलेक्टर कार्यालय पहुंचे लोग
मैहर। मामला जिला मैहर के वार्ड क्रमांक तीन का है जहां अतिक्रमणं के नाम पर नगरीय प्रशासन द्वारा प्रधान मंत्री आवास का घर गिरा दिया गया, जिस पर कई आरोप लगाते हुए पीड़ित लोगों ने जिला कलेक्टर कार्यालय मैहर पहुंच कर शिकायत दी, पीेएम आवास का मकान गिराने पर, पार्षद नरेश चौधरी ने बताया कि स्वकृति देते समय प्रशासन अतिक्रमण भूल गया था क्या जिस कारण घर बनाने के बाद अतिक्रमण के नाम पर उसे गिराया गया है लोगों का आरोप है कि पीछे आवास के पीछे जिसकी जमीन लगी है मैहर के नामी भूमाफियाओं मे से है जो उसी भूमाफिया के इसारे पर मैहर नगर पालिका अधिकारी सीएमओ लाल जी ताम्रकार के द्वारा गरीबों का घर और पीएम आवास भी तुड़वाया गया है जिससे नाराज लोग जल्द ही नगरीय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं, अतिक्रमण की अगर बात, जितनी भी की जाय उतनी कम है लेकिन मैहर सीएमओ भूमाफियों के इशारे में इन गरीबों के पीएम आवास,के घर गिरवा दिए, आज इस गरीब परिवार के पास रहने के लिए सिर्फ इस भीषण गर्मी में पन्नी के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं।