उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा । पाली प्रोजेक्ट कार्यालय से बिरासिनी मंदिर बस स्टैंड मेंन रोड होते हुए साई मंदिर पहुंच चौराहा पहुंच कर डॉ॰ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा में गंगाजल से नहलाकर दीप प्रचलन पुष्प माला अर्पण किया पाली प्रोजेक्ट से अमृत लाल विश्वकर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष, एस डी सिंह क्षेत्रीय सचिव, कुंजमणि वर्मा क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, गणेश महोबिया क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, शुभराज सिंह क्षेत्रीय सुरक्षा समित सदस्य,राजा विश्वकर्मा, शिवबहादुर सिंह क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य, पाली इकाई के अध्यक्ष रामेश्वर विश्वकर्मा, सचिव जगजाहिर पटेल, विंध्या इकाई के पदाधिकारी नरेंद्र खंडेलवाल, रामलौटन पटेल, घूरन, अरुण देवांगन, कपिलमुनी सिंह,,लाल बहादुर सिंह, कुदरी इकाई के अध्यक्ष परम हंस प्रसाद, कंचन इकाई अध्यक्ष सुरेश सूर्यवंशी, सचिव राम प्रसाद राय, संतोष पटेल, रवि अग्रवाल, मोहम्मद रफीक, उमरिया इकाई से अध्यक्ष हेतलाल सिंह, जे सी सी सदस्य नीरज सिंह इत्यादि पूरे जोहिला क्षेत्र कोयला श्रमिक संघ (सीटू) एवं सीटू के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सीटू कार्यकर्ताओं ने 55 वां दिवस कोयला श्रमिक संघ के स्थापना दिवस पर बाइक रैली निकाली
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1