तहसील के बाबू का रिश्वत लेते का हुआ वीडियो वायरल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तहसीलदार ने किया नोटिस जारी, लिखा- कारण बताओं नहीं तो किया जाएगा निलंबित

शिवपुरी। जिले के बदरवास तहसील के ग्रेड 3 बाबू जितेंद्र शर्मा द्वारा रिश्वत लेते का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियों में बाबू किसान से खाते की नक़ल के नाम रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। तहसील के बाबू का वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने बाबू को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। साथ ही पत्र में लिखा है कि संतुष्टि पूर्वक जवाब न देने पर निलबिंत भी किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक़ वीडियो बदरवास तहसील का बताया गया है। उक्त वीडियों में तहसील में पदस्थ ग्रेड-3 बाबू जीतेन्द्र शर्मा जमीन की नक़ल को लेकर किसान को सही रास्ता बताते हुए सही पैसे देने की बात कर रहें है। वीडियों में किसान बाबू जीतेन्द्र शर्मा को जमीन की नक़ल के एवज में एक हजार रूपये देने को हाथ में लिए खड़ा हैं। लेकिन बाबू जीतेन्द्र शर्मा उससे अधिक पैसे बढ़ाकर देने की बात कर रहे हैं। इसके बाद किसान ने कुछ पैसे अपने बटुआ से निकालकर बाबू को देने का प्रयास करता है। जहां बाबू किसान के पैसे घी खाकर की बात कहे हुए जेब में रख लेता है और कमरे से बाहर निकल जाता है। रिश्वत के पैसे के वीडियों किसी व्यक्ति द्वारा बना लिया जाता है। इसके बाद अब यह वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल हो गया।

Leave a Comment