₹7000 के साथ पकड़ा पटवारी कमल गढ़ेवाल,
ऋण पुस्तिका में सुधार के नाम पर 10000 की थी मांग
छिंदवाड़ा। 14 में छिंदवाड़ा तहसील में 12000 की रिश्वत लेते एक पटवारी पकड़ा था महज 7 दिन के अंदर ही दोबारा छिंदवाड़ा जिले की परासिया तहसील में 7000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा।
आवेदक गुलफाम अंसारी पिता गुजुन अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी न्यूटन चिखली जिला छिंदवाड़ा ने बहन गुन्नार अंसारी के नाम ग्राम चिकली कला में 9000 वर्ग फीट का प्लॉट खरीदा था जिसकी ऋण पुस्तिका बनवाने के नाम पर पटवारी कमल गढ़ेवाल द्वारा ₹10000 की रिश्वत की मांग की गई शिकायत की गई थी वही जबलपुर लोकायुक्त की टीम के द्वारा परासिया तहसील के सामने आइसीआइसीआइ बैंक के पास आरोपी को 7000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए, लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा।
लोकायुक्त टीम इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके , इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार दीवान एवं 5 अन्य सदस्य ने रंगे हाथों पकड़ा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।