–शिवपुरी जिले में 4 जून को होगी लोकसभा चुनाव की मतगणना
-प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने दिया प्रशिक्षण
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार मतगणना के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेस का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नोडल अधिकारी प्रशिक्षण उमराव सिंह मरावी सहित प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स मौजूद रहे।
इस प्रशिक्षण के दौरान प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को यह प्रशिक्षण दिया गया। अब आगामी दिनों में यह मास्टर ट्रेनर्स जिला स्तर पर विभिन्न मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे।
प्रशासन द्वारा बताया गया है कि मतगणना में लगने वाले गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण 24 मई को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवपुरी में आयोजित किया गया है। गौरतलब है कि 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना का काम होगा।