देर रात ड्यूटी पर जा रहा था युवक
अनूपपुर। सोमवार की सुबह अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से रामपुर से कोरबा जा रहे दो युवक अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग के मध्य छुलहा एवं बेलिया फाटक के बीच अज्ञात वाहन से टकराने पर एक युवक की जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर घायल स्थिति में जिला चिकित्सालय में उपचाररत भर्ती है,घटना की सूचना पर रात्रि में ग्रस्त कर रही कोतवाली पुलिस ने स्थल का निरीक्षण कर गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय भेज रहा।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले से लगे शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत रामपुर गांव के निवासी संतोष कुमार साहू का 28 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार साहू अपनी मोटरसाइकिल क्र,एमपी65एमडी4548 से गांव के पूर्व सरपंच झोले बैगा के 25 वर्षीय पुत्र सूरज बैगा के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा के समीप स्थित कुशमुंडा कोयला खदान में अपनी ड्युटी में जा रहे थे तभी सुबह सोमवार की सुबह 4 बजे के लगभग अनूपपुर-जैतहरी -वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर छुलहा एवं बेलिया फाटक के मध्य जैतहरी की ओर से आ रहे अज्ञात बड़े वाहन के द्वारा ठोकर मारने पर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी पर कोतवाली थाना अनूपपुर के रात्रि गस्त में लगी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया।
परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने अशोक कुमार साहू उम्र 28 वर्ष नि,रामपुर जिसके सिर,पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट होने पर जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु होना बताते हुए डियूटी डाक्टर ने घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस को दिये जाने पर अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा की कार्यवाही कर मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर दिया गया।
घटना की सूचना कोतवाली थाना अनूपपुर पुलिस को दी,इस दौरान घटना में घायल 26 वर्षीय सूरज पिता झोले बैगा को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है सूरज के सिर में पीछे,पीठ तथा सीने में अंदरूनी चोट आई है घटना के बाद से अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित फरार है जिसकी पुलिस तलास में लगी है।