स्ट्रॉन्ग रूम में ड्यूटी के दौरान शिक्षका हुई हादसे का शिकार,गंभीर हालत में रायसेन रेफर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रायसेन। जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर विदिशा -रायसेन लोकसभा क्षेत्र के बेगमगंज नगर में सोमवार की शाम को आईटीआई भवन में बने स्ट्रॉन्ग रूम मे मतदान सामग्री वितरण होने के बाद अपने दल के साथ एक शिक्षिका मतदान केंद्र के लिए रवाना हुई और स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर निकलते वक्त हादसे का शिकार हो गई। घायल शिक्षिका को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल बेगमगंज भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन रेफर किया गया।

एसडीएम सौरभ मिश्रा ने बताया कि सुल्तानगंज प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका चंद्रकिरण बिसेन की सिलवानी के खमेरा मतदान केंद्र पर चुनाव संपन्न करवाने ड्यूटी लगी थी।
जिसके लिए वह सोमवार को बेगमगंज आईटीआई कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम से मतदान सामग्री लेने पहुंची थी।
जब मतदान सामग्री लेकर वह अपने चुनाव दल के साथ खमेरा गांव के मतदान केंद्र के लिए शाम करीब 7 बजे रवाना हो रही थी। उसी वक्त आईटीआई भवन का रैंप उतरते समय पैर फिसलने से गिर गई। हादसे में शिक्षिका का एक पैर फैक्चर हो गया। जिसको एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया । प्राथमिक उपचार के बाद रात 9 बजे रायसेन रेफर किया गया।

Leave a Comment