मां ने ही अपने बच्चों की कुएं में धकेलकर की थी हत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पति से विवाद के बाद पत्नी ने उठाया था ये कदम

पुलिस ने आरोपी मां को किया गिरफ्तार

दो दिन पहले केरबना गांव में कुंए में मिले थे बच्चों के शव

पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

दमोह।  जिले के केरबना गांव में 4 मई को एक कुएं में मिले दो मासूम बच्चों के शव से जुड़े घटनाक्रम में दमोह पुलिस ने बच्चों की मां को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला ने ही अपने पति से विवाद के चलते दो बच्चों को कुएं में धकेल दिया था और 3 साल की तीसरी बेटी को लेकर अपने मायके चली गई थी। पुलिस ने जब इस मामले में जानकारी जुटाई तो पूरा घटनाक्रम सामने आ गया। वही इस मामले का खुलासा करते हुए दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति। सोमवंशी ने बताया कि 04 मई को केरबना गांव के कोटवार ने पुलिस को सूचना दी कि कलू जैन के खेत में बने कुए में दो बच्चों के शव मिले हैं। पुलिस पहुंची और कुछ ही देर में दोनों शव की पहचान जिनकी पहचान वैशाली 11 वर्ष और इस्सू उर्फ ईशांत 05 वर्ष निवासी सुनवाहा थाना बकस्वाहा के रूप में हुई हैं। जांच के दौरान मृतक बच्चों के पिता रज्जू सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी दशौदाबाई अपनी भतीजी की शादी में मेरे साथ चलने को कह रही थी। मेरे मना करने पर हम दोनों में विवाद हो गया था। मेरी पत्नी दशौदा ने गुस्से में कहा कि मैं ऐसा कुछ करूंगी कि तुम पछताओगें और तीनों बच्चों वैशाली, मझला बेटा इस्सू उर्फ ईशांत और छोटी बेटी संध्या 03 साल को लेकर मायके जाने की कहकर चली गई। जब मैनें अपनी ससुराल में अपनी पत्नी बच्चों की जानकारी ली तो पता चला कि वहां नहीं पहुंची। मैंने अन्य जगह तलाश किया। 04 मई मेरी पत्नी सिर्फ छोटी बच्ची के साथ सेमरा गांव में मिली। मैंने बच्चों के बारे में पूछा, तो मेरी पत्नी ने बताया कि उसने दोनो बच्चों को गुस्से में आकर 30 मई को मंगलवार को केरबना गांव में एक खेत में बने कुंए में धक्का देकर मार दिया है। पूछताछ में महिला ने घटना स्वीकार कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया। उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment