अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिहं पंवार के निर्देशन के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। आज टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे, चा.प्र.आर.22 दिनेश पाटिल आर. 355 मनोज गुर्जर के द्वारा ग्राम नगदहा में स्वराज कंपनी का बिना नम्बर का ट्रेक्टर चालक उमाकांत केवट पिता सुरेश प्रसाद केवट उम्र 22 वर्ष निवासी चोलना थाना जैतहरी के अवैध रूप से उत्खनन की हुई रेत का परिवहन करते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की गई व छुलहा रेल्वे स्टेशन के पास न्यू हौलेण्ड कंपनी का बिना नम्बर का ट्रेक्टर से चालक वीरेन्द्र केवट पिता चूडामणी केवट उम्र 19 वर्ष निवासी चोलना के द्वारा अवैध रूप से उत्खनन की हुई रेत का परिवहन करते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की गई। वापसी पर स्वराज कंपनी के ट्रेक्टर चालक उमाकांत केवट व वाहन स्वामी हरिसिहं गोड़ निवासी बेलहा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 260/24 धारा 379,414 ताहि. 4/21 खनिज अधिनियम 66/192,3/181,146/196,130(3)/177 एम.वी. एक्ट तथा हौलेण्ड कंपनी के चालक वीरेन्द्र केवट व वाहन स्वामी डोंगर सिहं गोड़ निवासी चोलना के विरुद्ध अपराध क्रमांक 261/24 धारा 379,414 ताहि. 4/21 खनिज अधिनियम 66/192,3/181,146/196, 130 (3)/177 एम.वी. एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर वाहनो को मय रेत के जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1