गस्ती टीम की कार्यवाही वनपरिक्षेत्र कोतमा
अनूपपुर । वनअपराधो पर लगाम लगाने हेतु वनपरिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत बीट सकोला की रात्रिकालीन गस्ती दौरान आज दिनांक 23.04.2024 को दो नीलगिरी वाहन अवैध परिवहन करने के दौरान पकडा गया है। दोनों माजदा मिनी ट्रक वाहन वाहन क्रमांक MP08GA3760 चालक जगन्नाथ सोनवानी निवासी अमरपुर जिला जी पी एम(छ.ग.)वाहन मालिक राहुल मिश्रा निवासी कटनी 2-वाहन क्रमांक CG10AL4844 वाहन चालक चंदन प्रजापति निवासी पेन्ड्रा कुडकई जिला जी पी एम (छ.ग.)वाहन मालिक लखन प्रजापति निवासी पेन्ड्रा जिला जी पी एम(छ.ग.)बताया गया।दोनो वाहन की जप्ती कर वाहन फारेस्ट कैम्पस कोतमा में लाकर खडा कराया गया है। नियमानुसार अवैध परिवहन के तहत कार्यवाही की जा रही है।
अमरकंटक के अनेक जगहों पर कचड़े का अंबार
Raajdhani News
शिवपुरी में मतदाता सूची में जोड़े गए 16 हजार नए मतदाता
Raajdhani News
खेल हमेशा अनुशासन सिखाते है: यशपाल रावत
Raajdhani News
बेली की रेत करकटी की टीपी
Raajdhani News
अमरकंटक में रविवार की सुबह जमा बर्फ
Raajdhani News