अमरकंटक के अनेक जगहों पर कचड़े का अंबार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एक कदम स्वच्छता की ओर स्लोगन क्षेत्र से हुआ गायब 

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली /पवित्र नगरी अमरकंटक में नव वर्ष आगमन के पूर्व से ही उद्गम स्थली में लाखों भक्तों , पर्यटकों , परिक्रमावासियो का आवागमन जारी रहा । भारी तादात में वर्ष भर पर्यटक , श्रद्धालुओं का उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक में आना जाना होता रहता है । अमरकंटक आने वाले पर्यटक , तीर्थयात्री क्षेत्र के अनेक स्थलों का भ्रमण भी करते है । जनवरी 2025 नव वर्ष आगमन पर लाखों श्रद्धालुओं , पर्यटक तीर्थयात्रीयों , परिक्रमावासियो आदि क्षेत्र के अनेक दार्शनिक स्थलों पर भी भ्रमण हेतु आते जाते है तथा क्षेत्र के अनेक वार्डो बीच जंगल या जंगलों के बीच पहुंच पिकनिक मनाने का आनंद भी उठाते लोग नजर आ जाएंगे । नर्मदा नदी तट के आस पास भी लोग भोजन बना कर पाते है या अनेक श्रद्धालुओं , पर्यटकों द्वारा पैकिंग कराकर पार्सल भी लेकर पहुंचते है और पाते है । पैकिंग पाउच जैसे विभिन्न पैकिंग लेकर आते और इधर उधर छोड़ दिया जाता । अनेक भ्रमण स्थलों या जंगलों के अंदर बैठ कर भी भोजन , नाश्ता आदि लोग करते नजर आ जाएंगे । पर इन सब जगहों , स्थलों में न कोई भी नगर परिषद का कर्मचारी या शासन प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र में फैल रहे कचड़े को रोक पाने में नजर आए । प्लास्टिक , पन्नी , प्लेट्स आदि खुले में अनेक जगहों पर दिखाई दे रहा है । कचड़ा फैलाने वाले लोगों को रोकना अति आवश्यक है । अमरकंटक बाजार में पन्नियां बंद होने के बावजूद भी पर्याप्त दौड़ रही है । इसी के कारण पवित्र नगरी , उद्गम स्थली अमरकंटक के अनेक क्षेत्रों में जगह जगह कचड़ा (पन्नियां) आदि फैली पडी है । जवाहर नवोदय विद्यालय के बाउंड्री वाल किनारे भी इसी तरह कचड़े का अंबार दिखाई दे रहा है । साथ ही अमरकंटक के अनेक वार्डो के जंगल बीच भी कचड़े बिखरे पड़े है । शासन प्रशासन किसी की भी इस ओर नजर नहीं पड़ रही है ।
नवोदय विद्यालय प्राचार्य को जब इसकी जानकारी दी गई और पूंछा भी गया कि आपके विद्यालय पास बाउंड्री बाहर कचड़ा फैला पड़ा है तो उन्होंने कहा कि विद्यालय अंदर स्वच्छता बनी रहती है पर बाहर अगर कचड़ा फैला पड़ा है तो हम सब का दायित्व है एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाते हुए इसे भी किया जाएगा । नगर परिषद को इस ओर ध्यान देना चाहिए था । फॉरेस्ट रेंजर व्ही के श्रीवास्तव का कहना है कि जंगल बीच जब भी कोई कचड़ा फैलाते देखा जाता है तब उन्हें समझाइए दी जाती है कि कचड़े को जलाकर या जहां डस्टबिन हो वहां डाले , फैलाए नहीं । नगर परिषद अमरकंटक स्वच्छता मदन सिंह ने बताया कि नव वर्ष के आगमन पर यह कचड़ा का फैलाव हुआ होगा , जल्द ही सफाई कराई जाएगी ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u