ग्राम पंचायत मेडियारास में कार्यक्रम का आयोजन, गरीबों को बांटे कंबल
अनूपपुर। अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसियेशन जिला अनुपपुर के तत्वाधान में ग्राम पंचायत मेडियारास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर मुख्य चौराहे के पास कंबल व साल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में कमजोर, वृद्ध, विधवा, गरीब व अतिगरीब वर्गों को सभी ने मिलकर सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रूप एम. एल. पटेल मुख्य अभियंता अमरकंटक थर्मल पावर स्टेशन चचाई, आर. के. मिश्रा चीफ केमिस्ट एमपीईबी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चमेली परेल, संरपच रतनलाल, उपसंरपच नर्मदा परेल, सचिव अजय पटेल, उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति, सभामोहन सोनी, समाजसेवी सुखलाल पटेल, महेन्द्र सिंह, गंगा राम रौतेल, रामभुवन सहू, राममिलकर कोरी, काजू डीजे सांउड, कृष्ण प्रताप सोनी सहित अन्य गणमान्य नागरिको ने मिलकर गरीबों के बीच साल कंबल का वितरण किया।
वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिथियो का स्वागत सोहन लाल पटेल तथा सूर्य प्रकाश पटेल ने किया। मंच का संचालन गिरधारी साहू द्वारा किया गया।