उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जिले में क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व ने बताया कि बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया अन्तर्गत वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के बीट खितौली के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 501 में एक मादा बाघ शावक जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष है, का शव गश्ती दौरान मौके पर वन विभाग की टीम को मिला है । मृत्यु का कारण प्रथम दृष्टया दो बाघों की आपसी लड़ाई होना पाया गया, जिसका मौके पर आस-पास जॉच कराई गई एवं एन.टी. सी.ए. की गाईड लाईन अनुसार पशुचिकित्सक एवं वन विभाग की टीम एन.टी.सी.ए. के प्रतिनिधि, राजस्व विभाग के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में शव का शव परीक्षण एवं सेम्पल लिये गये जिसे परीक्षण हेतु प्रयोगशाला में भेजा जाएगा बाद दाह संस्कार किया गया।
वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के बीट खितौली में मिला मादा बाघ का शव
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरी झंडी दिखाकर मोबाइल मेडिकल यूनिट को किया रवाना
Raajdhani News
दो अवैध कॉलोनाइजरों के विरूद्ध एफआईआर के आदेश
Raajdhani News
हरी झंडी दिखाकर मोबाइल मेडिकल यूनिट को किया रवाना
Raajdhani News
दो अवैध कॉलोनाइजरों के विरूद्ध एफआईआर के आदेश
Raajdhani News
अमरकंटक के अनेक जगहों पर कचड़े का अंबार
Raajdhani News