नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की कलेक्टर ने की समीक्षा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहडोल। अखिलेश मिश्रा। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत नवसाक्षरों को साक्षर बनाने हेतु 17 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षाएं पूरी सर्तकता एवं गोपनीयता से परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने 12 मार्च तक समस्त परीक्षा सामग्री बीआरसी को उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने बीआरसी को निर्देश दिए कि जिन गांव में कम नवसाक्षर है उन्हें पूर्ण साक्षर बनाया जाए। बैठक में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्रीमती सवित्री सोनी ने बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 17 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा में 26000 नवसाक्षर शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि साक्षरता परीक्षा में विकासखण्ड व्यौहारी से 5400 जयसिंहनगर से 5400 गोहपारू से 4100 बुढार से 5500 एवं सोहागपुर से 5600 नवसाक्षर शामिल होंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन,सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिंहा, जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मारपाची, बीआरसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Comment