November 29, 2023 8:21 am

भाई के विरूद्ध भाई हुआ खडा़

Traffictail

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने मप्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पंचम सूची जारी कर दी है। इस सूची में नर्मदापुरम जिले की नर्मदापुरम, सिवनीमालवा व पिपरिया के उम्मीदवारों के नाम है। नर्मदापुरम विधानसभा 137 से पार्टी ने विधायक डा सीताशरण शर्मा को उम्मीदवार बनाया है । डा शर्मा के उम्मीदवार बनने के बाद नर्मदापुरम के सियासी संग्राम में भाई के विरूद्ध भाई खडा़ हो गया है क्योंकि दो दिन पूर्व कांग्रेस ने भाजपा के अभेद्य किले को जीतने के लिए यहां से विधायक डा शर्मा के भाई पूर्व विधायक पं गिरजाशंकर शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो वक्त बताएगा तो अभी क्षेत्र में चर्चा है कि भाई के सामने भाई खडे़ रहेगा कि नहीं । शर्मा परिवार से जुडे़ लोग और पार्टी कार्यकर्ता असमंजस में है कि इस स्थिति में वह करें तो क्या करें । वहीं कुछ राजनैतिक विशेषज्ञों का कहना है कि एक भाई मैदान छोड़ सकते है। नर्मदापुरम जिले में नामांकन भरने और उठाने तक कई समीकरण बदलने के आसार है। जिले की
सिवनीमालवा और सोहागपुर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का विरोध कार्यकर्त्ता कर रहे है। सिवनी मालवा से अजय बलराम पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है जिसका विरोध वहां हो रहा है। वहां के कार्यकर्ता ओम रघुवंशी को उतारने की मांग कर रहे है। वहीं सोहागपुर विधानसभा से सतपाल पलिया को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की मांग लगातार उठ रही है। भाजपा जिले की चारों सीटों पर पूर्व विधायकों पर भरोसा जताया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer