कलेक्टर ने तहसील कोर्ट का किया निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहडोल। अखिलेश मिश्रा। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जनपद पंचायत जयसिंहनगर के तहसील कोर्ट का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान के तहत प्राप्त आवेदन जो तहसील कोर्ट में लंबित है उनका निराकरण पटवारियों के माध्यम से सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने कहा कि तहसील न्यायालय में किसी भी प्रकार के राजस्व प्रकरण लंबित न रहे इसका ध्यान रखें। कलेक्टर ने नामांतरण, बटवारा, नक्शा तरमीम सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u