राजगढ़। 75 में गणतंत्र दिवस समारोह में राजगढ़ जिले के ब्यावरा तहसील की ग्राम पंचायत तरेना में एक हरिजन सरपंच को झंडा वंदन नहीं करने दिया सरपंच के स्थान पर दबंगता से रोजगार सहायक ने कर दिया झंडा वंदन। जिसकी शिकायत सरपंच मानसिंह वर्मा ने ब्यावरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को की हे। इस मामले में मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर कहा है कि क्या अनुसूचित जाति सरपंच को पंचायत भवन पर झंडा फहराने का अधिकार नहीं है।उन्होंने मुख्यमंत्री से रोजगार सहायक लाखन सिंह पर stsc एक्ट के तहत कार्यवाही करने की मांग की है ।
इस संबंध में ब्यावरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईश्वर वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत तरेना में सरपंच को रोजगार सहायक लाखन सिंह के द्वारा झंडा वंदन नहीं करने देने व स्वयं के द्वारा झंडा वंदन करने की शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी जांच की जा रही है जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।