उज्जैन। धर्मेद्र पांड्या। नरवर थाना क्षेत्र के पिपलोदा द्वारकाधीश गांव में भाजपा नेता और गांव के पूर्व सरपंच और उनकी पत्नी की शुक्रवार देर रात हत्या कर दी है । सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है । बताया जा रहा है कि आधा दर्जन बदमाश लूट की इरादे पिपलोदा गांव स्थित भाजपा नेता के घर में घुसे थे। इस दौरान दंपति की नींद खुल गई तो बदमाशों ने उनकी हत्या की घटना को अंजाम दिया है । हालांकि पूरे मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीपलोद्वारकाशीश गांव के पूर्व सरपंच और भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत की हत्या का मामला सामने आया है। जिसके बाद दो अलग-अलग टीम गठित कर मामले की जांच को शुरू किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं । पता चला है कि सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी कैद हुवे हैं । ग्रामीण जनों से मिली जानकारी के अनुसार रामनिवास किसान है। जिनके पास गांव की पुश्तैनी बेस कीमती जमीन है। संभवत इसी कारण से लुटेरों ने उनके घर में धावा बोला होगा और लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से घर में घुसा होंगे । इसी दौरान दंपति की नींद खुली और उन्हें मौत के घाट उतारने का काम बदमाशों द्वारा किया गया है। हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपियों की धर पकड़ का दावा भी किया है।