Photos: भारत की वो जगह जहां जाना है बैन, 24 घंटे निकलता रहता है धुआं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

04

Wikipedia

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया सैटेलाइट के जरिए लगातार ज्वालामुखी पर नजर बनाए रखता है. इससे धरती के भीतर की हलचलें रिकॉर्ड करने में भी मदद मिलती है. भारत में वैसे कई और ज्वालामुखी भी हैं जिनमें किसी तरह की कोई हलचल कभी रिकॉर्ड नहीं की गई. इनमें नारकोंडम, ढेकन ट्रैप्स, बारातांग, ढिनोधर हिल्स, धोसी हिल्स और तोशम हिल्स हैं. इनमें अंडमान का ही बारातांग मड वॉल्केनो है जो लावा की जगह कीचड़ उगलता है. 

Source link

Leave a Comment