न्यू जोन प्रा0लि0 कंपनी द्वारा अधिग्रहित जमीन को ग्राम पंचायत रक्सा के किसानों को वापस करे
अनूपपुर। जिले के जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत रक्सा में पिछले 13 वर्षो से ग्राम पंचायत रक्सा में न्यू जोन इंडिया पावर प्रवाइटेड लिमिटेड गुड़गांव नई दिल्ली की कंपनी ने किसानों के भूमि को अधिग्रहित कर रखा है, पिछले 13 सालो से अभी तक इसका कोई पता नहीं चल रहा है, जिसका ज्ञापन वर्ष 2022 में जिला के कलेक्टर महोदय खाद्य मंत्री माननीय श्री बिसाहू लाल सिंह एवं एसडीएम के पास भी कागजी कार्यवाही का ज्ञापन सौंपा गया है किंतु इसका अभी तक किसी से भी निराकरण नहीं किया जा रहा है | जिससे किसानों के अधिग्रहण किए गए भूमि से किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा है। भूमि अधिग्रहण कानून प्रावधान में है की यदि कोई कंपनी भूमि अधिग्रहण के पांच सालो के अंदर अपना उद्घोग लगाने में असफल रहती है तो अधिग्रहित जमीन मूल खातेदार को लौटा दी जाएगी। ग्रामीण आचल के किसानों के साथ-साथ युवा पीढ़ी एवम आने वाली पीढ़ी भी बेरोजगारी से जूझ रही है।
किसानों ने कहा– नही डालेंगे वोट
जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत रक्सा के किसानों ने कहा कि हम लोग पिछले 13 साल से परेशान बेरोजगार है। कम्पनी लगाने के नाम पर गुमराह किया गया है तथा कंपनी अब हम किसानों की अधिग्रहित भूमि को वापस करे। नही किया तो इस कारण हम किसानों ने आपसी सहमति से निर्णय लिया है की यदि 20 सितंबर के पहले हम किसानों की अधिग्रहित भूमि वापस नही होता है तो ग्राम पंचायत रक्सा मे आने वाले चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा।