अनूपपुर । मध्यप्रदेश चिकित्सक संघ के द्वारा बीते माह डीएसीपी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था। जिस पर कोर्ट के दखल के बाद सरकार ने यह बात का आशव्सन दिया था कि जल्द ही सरकार डॉक्टरों की मांग को पूरा करेगी। ऐसे में बीते दिन मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणा पर अब कैबिनेट ने अपनी मोहर लगा दी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कैबिनेट में इस बार प्रस्ताव को पास करते हुए मध्यप्रदेश के सभी डॉक्टरों को एक बड़ी सौगात दी है इस योजना के लागू हो जाने से प्रदेश भर के प्रदेश भर के डॉक्टर को इसका लाभ मिलेगा ऐसे में अनूपपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
