टमाटर के विवाद ने महिला की ली जान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिजुरी थाने का मामला

अनूपपुर।  जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर चौराहा में तीज त्यौहार के अवसर पर बांस से बनी टोकनी बेच रही थी उसी दौरान शाम करीब 7:00 बजे आरोपी आता है और वही पर बेच रहे टमाटर वाले से एक टमाटर मांगता है जिस पर वही के आसपास के लोगों द्वारा उसे कहा गया कि ये सुअर लोग कहा से आ जाते है जो बात आरोपी की बुरी लगी और आहत हुआ और वही पे बेच रही बांस की टोकनी पीड़ित महिला पर वही पे पड़े बांस का डंडा से हमला कर दिया जाता है जिस पर पीड़िता मौके पर बेहोश हो जाती है जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया गया जिस पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर जिस पर रायपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया गया जिस पर पूछने पर उसने अपना नाम कृष्ण मोहन कुमार पिता स्वर्गीय बृज किशोर राय निवासी ग्राम मटिहानी थाना मटिहानी जिला बेगूसराय बिहार का होना बताया घटना विवरण पर अपराध क्र. 267/25 धारा 296, 115( 2), 351( 2) 40 / 25 धारा 194 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया।