अमरकंटक नगर परिषद में आज वेब पोर्टल आवेदन कर योजना का लाभ उठाए – सीएमओ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0* के अंतर्गत ईडब्लूएस,एलआईजी,एमआईजी वर्ग के लिए अपने स्वयं के आवास बनाकर उसमें रहने का *सुनहरा अवसर*

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक नगर परिषद के सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया कि ऐसे परिवार जिनका पूर्व में पक्का मकान ना हो और *जिनकी वार्षिक आय 9 लाख से ज्यादा ना हो* वह सभी इस *इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम* के पात्र होंगे और
*पात्र हितग्राहियों को मकान बनाने पर 01लाख 80 हजार का ब्याज अनुदान सीधे बैंक के माध्यम से प्रदान किया जाएगा* लेकिन
जिन हितग्राहियों द्वारा *1 सितम्बर 2024* के उपरांत गृह निर्माण हेतु बैंक से ऋण (Loan) लिया हो अथवा जिन हितग्राहियों को नवीन गृह निर्माण करना हो , उक्त योजना उन सभी पर लागू होगी । इस योजना में ईडब्लूएस, एलआईजी एवं एमआईजी वर्ग के ऐसे परिवार जिनके पास पहले से पक्का मकान नहीं है और जिनकी वार्षिक आय 9 लाख रुपए से अधिक नहीं है वे लाभान्वित हो सकेंगे ।

वेब पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे आवेदन

इस योजना की समस्त जानकारी तथा पात्र हितग्राहियों का वेब पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जाएगा इस हेतु दिनांक – *22 अगस्त 2025* दिन शुक्रवार को *कार्यालय नगर परिषद अमरकंटक में* एक बृहद शिविर का आयोजन किया गया है । सभी पात्र परिवारों से अपील की गई है कि इस योजना के लाभ हेतु शिविर में अवश्य उपस्थित हो कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करे । इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक जानकारी के लिए तथा योजना के द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभ प्राप्त करने के लिए स्थानीय अमरकंटक के नगरीय निकाय में पहुंच कर संपर्क किया जा सकता है तथा सभी पात्र हितग्राही आज दिनांक 22/08/2025 को कार्यालय नगर परिषद अमरकंटक में आयोजित होने वाले शिविर में समय सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक पहुंच कर शिविर का लाभ प्राप्त कर सकते है ।