अनूपपुर का गौरव: मानस मिश्र ने रचा सफलता का नया इतिहास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनूपपुर। जिले का नाम रोशन करते हुए मानस मिश्र ने रूस के प्रतिष्ठित उलियोनस्क यूनिवर्सिटी से मेडिकल की डिग्री प्राप्त कर भारत में एफएमजीई (Foreign Medical Graduate Examination) की कठिन परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की है। इस उपलब्धि से उन्होंने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले को गर्व से भर दिया है।

मानस मिश्र, अनूपपुर के वरिष्ठ पत्रकार पं. अजय मिश्र के बड़े पुत्र हैं। उनकी माता श्रीमती नीलू मिश्रा ने भी बेटे की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पल परिवार के लिए गर्व और भावुकता से भरा हुआ है।

मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में यह सफलता आसान नहीं मानी जाती, क्योंकि एफएमजीई परीक्षा को देश की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में गिना जाता है। मानस मिश्र ने कठिन परिश्रम, समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति से यह मुकाम हासिल कर जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का नया आयाम स्थापित किया है।

स्थानीय सामाजिक और पत्रकारिता जगत ने मानस मिश्र को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।