अमरकंटक के डाकघर में रेलवे का रिजर्वेशन काउंटर कई हफ्तों से बंद पड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देश के कोने कोने से पहुंच रहे श्रद्धालु / टूरिस्ट हो रहे परेशान

अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में पर्यटक , तीर्थ यात्री देश के कोने कोने से अमरकंटक पहुंचते रहते है । चौमासा बीता रहे राजस्थान से पधारे संत जी जिनकी कथा और प्रवचन सुनने सैकड़ों भक्तो का आवागमन कई माह से लगातार जारी बना हुआ है । मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल अमरकंटक में कुछ वर्ष पूर्व रेलवे की बुकिंग काउंटर अमरकंटक के डाकघर में रेलवे द्वारा स्थापित किया गया था पर वह अब रिजर्वेशन काउंटर विगत एक पखवाड़े से बंद पड़ा है , फलस्वरुप रेलवे का आरक्षण कराने आ रहे पर्यटक , तीर्थ यात्री , टूरिस्ट क्षेत्र में आने वाले नागरिक , यात्रीगण इससे भारी परेशान एवं मायूस होकर वापस लौट रहे हैं । उल्लेखनीय है कि पावन पवित्र नगरी पर्यटन एवं तीर्थ स्थल अमरकंटक नगर के स्थानीय डाकघर में सुगम रेल यात्रा हेतु रेलवे का आरक्षण केंद्र की स्थापना तत्कालीन सांसद श्रीमती राजेश नंदिनी सिंह के प्रयासों से प्रारंभ कराया गया था वही अब रेलवे आरक्षण केंद्र जो की अमरकंटक के मुख्य मार्ग स्थित डाकघर में संचालित हो रहा था । प्राप्त जानकारी अनुसार विगत एक पखवाड़े से ज्यादा समय से अनूपपुर रेलवे पदाधिकारियों (पुलिस) द्वारा की गई कार्यवाही के बाद से अचानक रूप से बंद हो गया है । डाकघर में इससे संबंधित कोई सटीक जानकारी नहीं दे पा रहा है । लेकिन इसके चलते नागरिक एवं पर्यटक , तीर्थयात्री डाकघर में रेलवे आरक्षण कराए जाने हेतु जाते है पर उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है । इस परेशानी से लोगो को पेंड्रा रोड या अनूपपुर रेलवे स्टेशन आरक्षण हेतु जाना पड़ता है । बाहर से आए अनेकों तीर्थ यात्रियों ने बताया कि कब यहां का आरक्षण बंद हो गया इसकी कोई जानकारी नहीं होने से हम लोग भारी परेशानी में पड़ गए है । डाकघर अमरकंटक के प्रभारी उप डाकपाल सत्येंद्र सोनी ने बताया कि अभी फिलहाल कार्यवाही बाद से ही रेलवे का आरक्षण बंद है जब तक कोई स्थाई उप डाकपाल नहीं आ जाता तब तक आरक्षण बंद रहेगा । मैं अभी अस्थाई रूप से प्रभार में काम कर रहा हूं ।
स्थानीय नागरिक एवं अमरकंटक मंडल कांग्रेस अध्यक्ष श्याम लाल सेन ने बताया कि वह भी आरक्षण कराने गए थे लेकिन वहां से हमें आरक्षण के लिए मना कर दिया गया इससे परेशान होकर मुझे पेंड्रा रोड जाना पड़ा तथा मुझे अतिरिक्त भार भी उठाना पड़ा है ।
क्या रेलवे विभाग एवं शहडोल जिला डाकघर के अधिकारी इस संबंध में त्वरित कार्यवाही कर रेलवे आरक्षण केंद्र पुनः जल्द से जल्द प्रारंभ करा पाएंगे , जिससे आगंतुक पर्यटक , तीर्थ यात्रियों , नगर वासियों को रेलवे आरक्षण कराने हेतु भटकना न पड़े । इस ओर विभाग जल्द ध्यान दे कर लोगो की परेशानियों को कम करे ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u