कलयोगी पुत्र ने पिता को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रायसेन। जिला मुख्यालय से 105 किमी दूर सिलवानी थाना अंतर्गत ग्राम तिनघरा के पटपरी आदिवासी टोला में बीती रात करीब 2 बजे घरेलू विवाद के चलते 22 वर्षीय पुत्र ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने खून आलूदा कुल्हाड़ी जब्त कर आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है ।

सिलवानी एसडीओपी अनिल मौर्य ने बताया कि तिनघरा गांव के पटपरी टोला निवासी बंसीलाल आदिवासी 46 वर्ष पर मंगलवार- बुधवार की बीती रात करीब 2 बजे उसके ही 22 वर्षीय पुत्र गोलू उर्फ रामचरण आदिवासी ने घरेलू विवाद बढ़ने पर कुल्हाड़ी से गले पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया । परिजनों द्वारा सूचना देकर 108 एंबुलेंस बुलवाकर उसे सिलवानी अस्पताल लाया गया। यहां जांच के उपरांत डॉक्टर ने बंसीलाल आदिवासी को मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर पिता के हत्यारे पुत्र गोलू उर्फ रामचरण आदिवासी को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयुक्त खून आलूदा कुल्हाड़ी बरामद कर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u