प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक ने हत्या का किया खुलासा
उमरिया घुलघुली। देवलालसिंह। दो अलग-अलग थानों में 24 घण्टे के अंदर हुई दो हत्याओं का पुलिस ने घटना के 24 घण्टे के अंदर ही खुलासा कर लिया है।इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता आयोजित कर दोनों हत्याओं का खुलासा पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने किया,इस मौके पर एड एसपी पीएस महोबिया,एसडीओपी नागेंद्र सिंह,थाना प्रभारी उमरिया बालेन्द्र शर्मा,थाना प्रभारी मानपुर मुकेश मर्सकोले सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
*डंडे-लाठी से मार-मारकर उतारा मौत के घाट*
मंगलवार की शाम कोतवाली थाना अंतर्गत मुख्यालय से सटे ग्राम महरोई में नहर के करीब ददरी निवासी सूरज पाल पिता चमरू सिंह राठौर उम्र 60 वर्ष मृत अवस्था मे मिला था।प्राथमिक दृष्ट्या शव को देख शरीर मे डंडे लाठी के निशान देखे गए थे,जिसके बाद पुलिस ने 435/24 धारा 103(1),61(2),3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया था।पुलिस की माने तो मृतक डेढ़ से दो लाख की मोटी रकम आरोपियों के मृत परिजन को दिया था।पिछले कई माह से मृतक आरोपियों से पैसे की डिमांड कर रहा था,इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद रहा है।घटना दिनांक को गिरफ्तार चारों आरोपियों ने मृतक की हत्या करने की योजना बना ली।इसी परिपेक्ष्य में आरोपी मनोज पिता हीरालाल राठौर मृतक की रेकी किया,और घटना दिनांक मंगलवार को घटना स्थल पर अपने आरोपी भाई लालजी पिता हीरालाल राठौर एवम लालजी राठौर के दोनों पुत्र सुभाष राठौर और दुर्गेश राठौर को बुलाया,ये तीनो मौके पर पहुंचे और लाठी डंडे से मार-मारकर वृद्ध सूरज राठौर को मौत के घाट उतार दिए।
*बेटे के विवाद में पिता ने मारी थी टांगी*
मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम दुलहरा में मंगलवार की रात हुई संजय बैगा की नृशंष हत्या का पुलिस ने पटाक्षेप किया है।पुलिस की माने तो 27 अगस्त की रात मृतक का साथी राजेन्द्र चौधरी घर आया,और उसे घूमने ले जाने के नाम पर अन्यत्र ले गया।करीब 4.30 घण्टे बाद गांव की कुछ महिलाए आई, जिन्होंने मृतक संजय की हत्या होने की बात बताई।उन्होंने यह भी बताया कि मृतक संजय खून से लथपथ अचेतन अवस्था मे राजेन्द्र के घर के पास पड़ा है।पुलिस की माने तो मृतक अपने साथी राजेन्द्र चौधरी के साथ शराब पार्टी कर रहा था,इसी बीच किसी बात कर दोनों का विवाद हो गया,दोनों के बीच विवाद तेज़ तेज़ हो रहा था,जिससे राजेन्द्र का पिता राम सुहावन चौधरी नाराज हो गया और घर से कुल्हाड़ी लेकर दो बार प्राणघातक हमला कर दिया।अचानक हुए हमले से मृतक वही लहूलुहान गिर गया,बाद में मृतक को मानपुर अस्पताल लाया गया,जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।