पूर्व उपाध्यक्ष के घर पहुंच कर दी सांत्वना
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष एपीएस चौहान की धर्मपत्नी के निधन पर बीते दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस से विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने श्री एपीएस चौहान के घर पर पहुंचकर उनकी पत्नी पीतांबरा चौहान के निधन पर शोक जताया और परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी।इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, गणमन्य नागरिक मौजूद रहे।