ब्रह्माकुमारी बहनों ने बाधा रक्षा सूत्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कलेक्टर,अपर कलेक्टर, एस, पी,सहित पी,टी,एस, के सैनिक भाइयों की कलाईयों मे बाधा रक्षा सूत्र

उमरिया। देवलाल सिंह।   रक्षा बंधन के पावन पवित्र पर्व मे स्थानीय शान्ति मार्ग स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ,राजयोग मेडिटेशन केन्द्र ब्रह्माकुमारी आश्रम की केन्द्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी व उनकी सहयोगी बी,के,रिया बहन द्वारा कलेक्टर निवास पहुँच कलेक्टर भ्राता धरणेश कुमार जैन व उनकी वयोवृद्ध माता श्री को भी रक्षा सूत्र बांधते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उनका मुख मीठा कराया तत पश्चात अपर कलेक्टर भ्राता शिव गोविंद सिंह मरकाम सपत्नीक व उनके सुपुत्र को भी रक्षा सूत्र बांध मुख मीठा कराया गया, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की पुलिस अधीक्षक श्री मति प्रतिमा पटेल, व टी आई, एस आई के साथ सैकड़ों की तादात में उपस्थित सैनिक भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांध उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें व्यसन मुक्ति, तनाव मुक्त, व क्रोध मुक्त रहने की जानकारी देते हुए नशा मुक्ति का संकल्प कराया गया उक्त कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में सुबह 10 बजे से 12 बजे के मध्य सम्पन्न कराया गया कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय मीडिया प्रभारी भ्राता भाईयों ने किया!

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u