बेरहम मां ने इंसानियत को किया शर्मशार नवजात शिशु को जंगल में छोडा
अनूपपुर। जिले के बिजुरी थाना अन्तर्गत बहेराबांध के जंगल में एक नवजात शिशु मिला है राहगीरों ने नवजात के रोने की आवाज सुनी और 100 डायल पर सूचना दी जिससे मौके पर पुलिस पहुंचा कर नवजात को लेकर बिजुरी प्राथमिक चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां पर नवजात का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है और नवजात के बारे में बिजुरी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
प्राथमिक चिकित्सालय बिजुरी के डॉक्टर का कहना है की बच्चा 3 से 4 दिन का है और बच्चे की नाभी में एक टैग लगा हुआ है जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है की बच्चे की डिलेवरी किसी चिकित्सालय. या नर्सिंग होम में कराई गई है और बदनामी के डर से नवजात को जंगल में छोड़ दिया गया है फिलहाल नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है उसका इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है