कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी
मुख्यमंत्री जी के संदेश का किया वाचन
उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। अमर शहीद स्टेडियम उमरिया में पूरे हर्षोल्लास के बीच स्वतंत्रता दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने झमाझम बारिश के बीच ध्वजारोहण कर आकर्षक परेड की सलामी ली, इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डा0 मोहन यादव व्दारा प्रदेश की जनता के नाम भेजे गये संदेश का वाचन किया। परेड का निरीक्षण किया एवं परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया , परेड कमांडर अमित विष्वकर्मा भी साथ रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सहित विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने शहीद सैनिकों के परिवार जन, ग्राम धमोखर निवासी रेखा सिंह के पति दीपक सिंह के गलवान घाटी मे शहीद होने पर , रेखा सिंह के माता उषा सिंह पिता शिवराज बहादुर सिंह को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह शहीद सैनिक सीताराम रघुवंषी की माता सुखवंती बाई एवं पत्नी शांति बाई, शहीद भूप सिंह की पत्नी मोहवती ग्राम बरदौहा के शहीद सतेंद्र सिंह के परिवार जनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने खुषहाली एवं शांति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े।
कार्यक्रम में 6 परेड दल द्वारा शानदार परेड की प्रस्तुति दी गई । स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति से समारोह में उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस एवं अन्य सेवाओं के लोगों, प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, स्काउट के विद्यार्थियों, तथा परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, कलेक्टर की धर्मपत्नी सीमा जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, पुलिस अधीक्षक पीटीएस, जनप्रतिनिधि दिलीप पांडे, जिला पंचायत सदस्य बेला अर्जुन सिंह सैय़याम , एसडीएम रीता डेहरिया , डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, शंभूलाल खट्टर, सुमित गौतम, पंकज तिवारी, विष्णु भारती, अर्जुन सिंह सैय्याम सहित जिला प्रमुख अधिकारी एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सुषील मिश्रा एवं पूनम पयासी द्वारा किया गया।