जिला अस्पताल के नए भवन की छत में जगह जगह पड़ी दरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


सीढी के टॉवर पर भी दिख रहा दरार का नजारा
मामला नए जिला अस्पताल के भवन का
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में बन रहा नया जिला अस्पताल उद्घाटन के पहले ही भवन की छत में दरारें देखने को मिल रही है यह दरारें भ्रष्टाचार की नजर आ रही है इन दरारों को रोकने के लिए किया गया बैरिंग कोर्ट भी जगह-जगह से दरकने लगा है यह हाल तब है जब खुद प्रदेश के मुखिया उद्घाटन करने के लिए अनूपपुर आ रहे हैं, मगर विभाग दरार ठीक कराने की जगह ठेकेदार द्वारा 5 साल तक देखरेख की बात कर रहा है, लेकिन कुछ समय बाद बारिश का पानी छत के रास्ते द्वितीय तल में बनी फर्श पर जरूर पहुंचेगा।


बीते दो दिनों के भीतर जिला अस्पताल का 300 विस्तरीय अस्पताल जिसकी लागत लगभग 15 करोड रुपए बताई जा रही है। जिला अस्पताल का नया भवन पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला अस्पताल के उद्घाटन की तैयारी विभाग कर रहा है। इसके लिए नए परिसर में दिन-रात युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य को अमली जामा पहनाने का काम किया जा रहा है। नए भवन की छत पर कई जगह पर इस तरह से छोटी व बड़ी दरार देखने को मिल रही है तस्वीरों पर अगर गौर किया जाए तो दरार, छत के अलावा सीढी के टावर पर भी साफ देखने को मिल रही है इस निर्माण को पूरा करने के लिए 15 करोड रुपए सरकार के द्वारा दिए गए थे जो लोक निर्माण की शाखा पीआईयू की निगरानी में बनवाया जा रहा है निर्माण का ठेका अम्बिका कंट्रक्शन कंपनी को दिया गया है निर्माण की देखभाल अश्वनी श्रीवास्तव उक्त कंपनी के माध्यम से कर रहे है। मगर निर्माण को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उद्घाटन के पहले ही यह जिला अस्पताल की छत पर ये दरार भ्रष्टाचार के कारण पड़ी है।


नए भवन में बनी छत में आ रही दरारें से एक बात तो साफ नजर आ रही है कि कहीं न कहीं निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती गई है जिसके चलते छत इस अवस्था में पहुंची है अगर समय रहते इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो आगे चलकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं मरीज वह अपनी ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को इस समस्या का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं द्वितीय तल पर कई तरह की गहन चिकित्सा ईकाई भी तैयार की जा रही है जिसको लेकर भी यह दरार परेशानी का सबक बन सकती है लेकिन इन सभी बातों से अनजान विभाग मुख्यमंत्री के हाथों जिला अस्पताल का उद्घाटन कराना चाह रहा है इसके लिए दो दिन पहले ही जिले में प्रभारी मंत्री का भी दौरा हो रहा है,दूसरी ओर प्रशासनिक सुग बुआहट भी यह बता रही है कि जिस स्तर पर जिला अस्पताल में निर्माण कार्य को कम समय में पूरा किया जा रहा है उससे निश्चित तौर पर नए भवन का उद्घाटन भी करीब माना जा रहा है।
निर्माण स्थल पर जिस तरह से तैयारी चल रही हैं उससे यह कहना भी गलत नहीं होगा कि क्या मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के कारण नए भवन में आई दरारों का उद्घाटन करेंगे या नहीं यह सोचने वाली बात है या फिर उक्त ठेकेदार पर और संबंधित विभाग पर क्या कार्रवाई होती है ये तो जॉच का विषय है। मगर राजनीतिक गलियारों से आ रही खबर भी बता रही है प्रदेश के नए मुखिया की कार्यशैली भी काफी अलग नजर आ रही है कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में भी मुख्यमंत्री उचित जांच कर क्या भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हैं या नहीं ये तो समय बताएगा।
इनका कहना है।
जिस जगह की बात आप कह रहे हैं वह मैंने नहीं देखी है छत की जिस जगह पर दरार है , तो उसमें बैरिंग कोड किया जाएगा।
केहर सिंह इंवती, कार्यपालन यंत्री, पीआईयू विभाग, अनूपपुर।

 

 

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u
WhatsApp us