अनूपपुर: तुलसी महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों का राज्यस्तरीय चयन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*तुलसी महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों का राज्यस्तरीय चयन*


भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय शहडोल 23.12.24 से 06.01.25 में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अलग अलग विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया है।
संभाग स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में मीनाक्षी पाण्डेय एम.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ने अपनी ज्ञान, तार्किक क्षमता और प्रस्तुति कौशल का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में संस्कार सोनी बी.एस.सी. प्रथम वर्ष के छात्र ने
अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मीनाक्षी पाण्डे एम.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर एवम प्रियांशु अग्रवाल बी.ए.तृतीय वर्ष के विद्यार्थी सामूहिक रूप से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डा. अनिल कुमार सक्सेना ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह हमारे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। इन छात्रों ने अपने मेहनत और समर्पण से यह सफलता हासिल की है।”
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता भोपाल में जनवरी के मध्य सप्ताह में अलग अलग दिवसों पर आयोजित की जाएगी, जहां चयनित विद्यार्थी शहडोल संभाग का का प्रतिनिधित्व करेगें ।
इस उपलब्धि ने न केवल महाविद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरणा प्रदान की है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u