छात्रावास में रहने वाली छात्राओं से रूबरू चर्चा कर मिलने वाली सुविधाओं तथा क्रिएटिविटी के संबंध में ली जानकारी
उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। आयुक्त शहडोल संभाग सुरभी गुप्ता ने उमरिया जिले के कन्या शिक्षा परिसर पाली का औचक निरीक्षण किया । उन्होने सुबह 8 बजे छात्रावासी छात्राओं से नाश्ता, भोजन, स्वा0 परीक्षण, शिक्षा की व्यवस्था, समाचार पत्रों की उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की । निरीक्षण के दौरान नाश्ता एवं भोजन मीनू के अनुसार पाया गया । उन्होने विद्यार्थियों से शैक्षणिक गुणवत्ता से संबंधित तथा क्रिएटिविटी के संबंध में विद्यार्थियों से रूबरू चर्चा की । आयुक्त ने विद्यार्थियों को समझाईश दी कि छात्रावास में रहकर वे अपने संर्वागीण विकास की तैयारी करें । जिन बच्चों को पेटिंग, चित्रकारी, खेल आदि में रूचि है उन्हे दबाये नही बल्कि निखारकर सामनें लाएं। उन्होेने छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिए कि जो बच्चेे कमजोर है उन्हें अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर विषय ज्ञान दिया जाए । परीक्षा की तैयारी कराई जाए । बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाए । जो बच्चे, चित्रकला, पेटिंग आदि में रूचि रखते है उनकी प्रतिभा को निखारनें का कार्य भी किया जाए।