बरसात का पानी अब घरों में दे रहा दस्तक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

24 घण्टे से लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन प्रभावित

घुलघुली। देवलाल सिंह। जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के ग्राम घोरमरा में 24 घण्टे के अधिक समय से हो रही बरसात ने आम जनजीवन प्रभावित कर दिया है।जनपद करकेली के ग्राम जरहा में हालत बद से बदतर है,यहाँ घरों के बाहर लबालब पानी भरा है,लोग दैनिक दिनचर्या के काम भी नही कर पा रहे है।आपको बता दे लम्बे समय से स्थानीय ग्रामीण सेहरा टोला से घोरमरा मार्ग निर्माण के लिए आवाज़ उठाते रहे है,परन्तु मार्ग निर्माण के लिए कोई पहल नही की गई,नतीजतन अभी बरसात में इस मार्ग से गुजरना जान से खिलवाड़ करने जैसा है।कलेक्टर धरणेन्द्र जैन से ग्रामीणों की मांग है कि आज़ादी के बाद से ही ये मार्ग जर्जर हालत में है,इस मार्ग से आधे दर्जन गांव के ग्रामीणों का निस्तार है,वही छात्रों के विद्यालय जाने का यही एकमात्र मार्ग है।जिले में इसके अलावा भी लगातार हो रही बारिश से कई गांवों में हाल बेहाल है,इसके अलावा जरहा से सटे दूसरे गांवों में भी बरसात का पानी कहर बरपा रहा है। और यदि से ज्यादा बारिश होती तो घरों के अंदर पानी चला जाता।।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u