उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जिले के नौरोजाबाद में भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के क्षेत्रीय महा मंत्री राजेश द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ,एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री मान कैलाश चंद साहू जी की अध्यक्षता में कुशल मार्गदर्शन में दिनाँक 10.06.2024 को जोहिला क्षेत्र के सभागार में 12 भू आश्रित एवं 6 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया सभागार में उपस्थित सभी यूनियन के जेसीसी सदस्यों ने अपने अपने उद्बोधन दिए सर्व प्रथम भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के क्षेत्रीय महामंत्री एवम जेसीसी सद्श्य राजेश द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में सभी नव नियुक्ति पुरुष एवम महिला कर्मचारियों का जोहिला परिवार का सदस्य बनने का स्वागत के साथ सभी नव नियुक्ति कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ,घटते मैन पॉवर का लोड और कार्य दोनो को बड़े सहज भाव से लें क्योंकि वर्तमान की स्थितियों को देखते हुए भूमि अधिग्रहण का कार्य को देख रहे श्रीमान आर के कासली वाल साहब और क्षेत्रीय सर्वे अधिकारी श्री सोनी साहब का कार्य इतना अच्छा था और है कि अन्य क्षेत्रों में कई वर्षो से भूमि अधिग्रहण के मुद्दे अधर में लटके हुए हैं जहां आए दिन हड़ताल हो जाती है वहीं जोहिला क्षेत्र में सभी भूमि अधिग्रहण की संयुक्त टीम की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है बीकेकेएमएस यूनियन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया तत्पश्चात इंटक यूनियन से कंपनी कल्याण समिति समिति एवम जे सी सी सदस्य संपत शुक्ला ,उदय प्रताप सिंह , एचएमएस यूनियन भुव नेस्वर प्रसाद मिश्रा,मदन मोहन सिंह सीटू यूनियन अमृत लाल विश्वकर्मा आदि आदि के द्वारा सभी नव नियुक्ति कर्मचारियों को उज्वल भविष्य के कामनाओं के साथ साथ अपने अपने अनुभव के अनुसार मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं सभी नव नियुक्ति कर्मचारियों को एसईसीएल परिवार में सम्मिलित होने पर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई क्षेत्रीय महा प्रबंधक महोदय श्री कैलाश चंद साहू जी ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को को पूरी डीवटी करने पेमेंट बचत ,अपने अपने परिवार की सकारात्मक सोच के साथ रहने के तरीके बताते हुए अनुशासन का पालन करना सफलता का अमूल्य मंत्र बताए , तथा सभी नव नियुक्त कर्मचारियों से शिक्षा दीक्षा की जानकारी सभी नव नियुक्ति कर्मचारियों से लिए ,गौरतलब बात तो यह रही कि जोहीला क्षेत्र में पहली ऐसी बैठक को संपन्न कराने में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद , विनोद कुमार शुक्ला का पहली बार एक साथ नियुक्ति कार्यक्रम का सफल आयोजन किए ।जिन्हे धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया। नियुक्ति कार्यक्रम के आयोजन में जीएम आपरेशन सल डाना सर, प्रवीण कुमार आदि आदि सभी विभाग के स्टाप आफिसर उपस्थित रहे।
एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक के द्वारा भूमि अधिग्रहण और अनुकंपा के तहत 18 नियुक्ति दी
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1