5 जून तक के लिए कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
– प्रचंड गर्मी व लू का प्रकोप को देखते हुए जिले के समस्त 2442 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन तत्काल प्रभाव से स्थगित
– बच्चों को दिया जा रहा है टेक होम राशन
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस गर्मी को देखते हुए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा जिले में समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा 5 जून तक के लिए जिले के समस्त 2442 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने प्रचंड गर्मी व लू के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए केंद्रों के संचालन को स्थगित किया है। वहीं दूसरी और आंगनवाडी केंद्रों का संचालन स्थगित रहने की अवधि में पात्रता अनुसार नाश्ता एवं गर्म पका भोजन उपलब्ध नही कराये जाने की स्थिति में, इस अवधि में हितग्राहियों को टेक होम राशन की उपलब्धता कराया जा रहा है।
इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपने-अपने क्षेत्र में टेक होम राशन उपलब्ध कराने के लिए लगी हुई हैं। वहीं आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन स्थगन की स्थिति में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अंगनवाड़ी सहायिका केन्द्र में उपस्थित रहकर अन्य नियमित कार्य तथा रिकार्ड संधारण इत्यादि कार्य संपादित कर रही हैं।
शिवपुरी शहर के वार्ड सात की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता शाक्य ने बताया कि वह केंद्र तो खोल रही हैं और अपने नियमित कार्य व रिकार्ड संधारण का काम रही हैं। बच्चों को घरों पर टेक होम राशन दिया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग शिवपुरी शहरी की सीडीपीओ नीलम पटेरिया ने बताया कि इस समय भीषण गर्मी का दौर है इसलिए कलेक्टर साहब के निर्देश पर 5 जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है।
वहीं दूसरी ओर शिवपुरी डीपीओ देवेंद्र सुंदरयाल ने बताया कि गर्मी व लू को देखते हुए बच्चों को परेशानी न हो इसलिए यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर द्वारा 5 जून तक के लिए जिले के समस्त 2442 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बच्चों को घरों पर टेक होम राशन दिया जा रहा है।