अवैध रेत चोरी कर परिवहन करते पाए जाने पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनूपपुर। बिजुरी पुलिस द्वारा  ग्राम मौहरी में घेराबंदी कर एक लाल कलर के महिंद्रा ट्रैक्टर क्रमांक MP 65 AA 1480 से अवैध रेत खनिज परिवहन करने पर रेड कार्यवाही कर अवैध रेत परिवहन करते हुए उक्त ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।  आरोपी चालक विनोद सिंह गोंड पिता प्रेमलाल सिंह गौड़ उम्र 26 वर्ष निवासी पंडखुरी थाना बुढार जिला शहडोल हाल कुदारी थाना बिजुरी एवं वाहन स्वामी नारायण प्रसाद द्विवेदी के विरुद्ध थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 133/24 धारा 379 ,414 ,34 भा.द.वी. 4/21 खनिज अधिनियम एवं 130 / 177(3) एम.व्ही. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है उक्त रेड करवाई में थाना प्रभारी बिजुरी निरीक्षक विकास सिंह उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते आरक्षक 504 लक्ष्मण डांगी आरक्षक 225 राजदेव सिंह एवं चालक आरक्षक 264 अनिल मरावी का उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u