रोटरी क्लब शिवपुरी ने मानवता के क्षेत्र में कार्य करने वाली, मानवता संस्था को दिया सहयोग
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। रोटरी क्लब शिवपुरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के गवर्नर रोटे. पवन खंडेलवाल अपनी आधिकारिक यात्रा पर विगत दिवस शिवपुरी पधारे। इसी क्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष नितिन चौकसे व सचिव संकेत गोयल की मंशा अनुसार समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रड़ी अंतराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा, मुक्तिधाम पर हुए अग्निकांड में सहयोग देते हुए मानवता संस्था को गवर्नर रोटे. पवन खंडेलवाल व असिस्टेंट गवर्नर रोटे.अमिताभ त्रिवेदी के हाथों से 25 हजार रुपए की राशि का एक चेक प्रदान किया गया। इस मौक़े पर रोटरी क्लब के सदस्य रोटे. डॉ. सुशील वर्मा, रोटे. नन्द किशोर राठी, रोटे. मुकेश जैन, रोटे. दीपक अग्रवाल, रोटे.मनोज मित्तल,रोटे. राजेश गोयल,रोटे.जिनेश जैन, रोटे. दीपेश साँखला,रोटे.दिलीप वैश्य,रोटे.संजय सांड,रोटे.विवेक शर्मा,रोटे.राजेश वर्मा,रोटे.दुष्यन्त गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे।