सोहागपुर कोल प्रक्षेत्र में पेयजल संकट : रामपुर बटूरा क्षेत्र में कई गांव में पानी पीने की त्राहि त्राहि
एसईसीएल सुहागपुर एरिया के द्वारा 1 अप्रैल से कागज पर बांट रहे हैं पानी रामपुर बैरिहा खांडा के किसानों को अखिलेश त्रिपाठी राजबहोर चंद्रा निवासी खांडा प्राप्त जानकारी अनुसार एसईसीएल सुहागपुर धनपुरी एरिया के अधिकारियों से बातचीत की जा सकती है जहां पानी का एक तरफ भीषण संकट रामपुर बटूरा ओपन कास्ट खोलने के पश्चात जलस्तर गांव का पूरा खदान में चला गया पानी बिना तबाही है सारा गांव गवाही है एक महीने पहले सरपंच महोदय ग्राम पंचायत पड़रिया और खांडा के द्वारा लिखित आवेदन प्रस्ताव पारित कर पानी की समस्या के समाधान के लिए लिखा गया था इसके बाद साइबेरिया मैनेजर रामपुर भटूरा एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया था 1 अप्रैल से पानी वितरण प्रारंभ हो जाएगा पूरे पूरे 15 दिन बीत चुके हैं कागज पर ही पानी बट रहा है समझ में यह नहीं आता है की क्या पानी अभी 15 अप्रैल तक पीने के लिए नहीं दिया जा रहा है 15 जून जब बारिश प्रारंभ हो जाएगा तब पानी देंगे तीन दिवस के अंदर पानी वितरण व्यवस्था प्रारंभ नहीं होती तो ग्राम पंचायत सरपंच पड़रिया खांडा के अगुवाई में गांव के प्रमुख जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों के द्वारा श्रीमान महाप्रबंधक महोदय सुहागपुर को सूचना देकर और अग्रिम कार्यवाही के लिए मजबूर होंगे हर काम एस ई सी एल का क्या कागज पर ही होगा की जमीन पर आगे देखना होगा यह जानकारी बैरिहा सहित गांव के अखिलेश त्रिपाठी राजबहोर चंद्रा अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा दूरभाष पर सुहागपुर एरिया की विभिन्न अधिकारियों से जानकारी ली गई उन्होंने कहा दिखवाते हैं जल्द ही प्रारंभ करेंगे देखना यह है की अब वास्तविक ग्रामीणों को पीने के लिए पानी मिल पा रहा है यह कागज में ही मिलेगा।
अनूपपुर: सोहागपुर कोल प्रक्षेत्र में पेयजल संकट : रामपुर बटूरा क्षेत्र में कई गांव में पानी पीने की त्राहि त्राहि
raajdhaninews1
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1