ट्रक से टकराई बाइक हादसे में बाइक चालक की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनूपपुर। जिला मुख्यालय वार्ड़ नम्बर 12 अमरकंटक तिराहा के पास 10 अप्रैल 2024 को रात 11 बजे मोटरसाइकिल क्रमांक MP-18-एस-3388 को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल में सवार दोनों युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई हैं। घटना स्थल से ड्राइवर मौके से फरार हो गया हैं। 22 चका ट्रक क्रमांक RJ-02-जीबी-5174 मौके पर खड़ा है। दोनों युवक की कहा के हैं खबर लिखे जाने तक जानकारी नहीं मिल पाई है। मोटरसाइकिल किसी विवेक कुमार पाठक खाँटी पुष्पराजगढ़ के नाम से रजिस्ट्रेशन हैं। मौके पर पुलिस व एम्बुलेंस पहुँच गई है। ट्रक कहा से कहा जा रहा था, वही युवक इतनी रात कहा से कहा जा रहे थे इसकी जानकारी नही मिल पाई हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u