सिंधिया सॉन्ग का ट्रेलर हुआ लॉन्च
– अब आगे गाना रैली कार्यक्रम औऱ एलईडी सहित अन्य तरीक़ों से चुनाव प्रचार में होगा इस्तेमाल
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी बीच चुनावी माहौल में गुना लोकसभा सीट से प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कैम्पेन सांग का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। सिंधिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की है,खास बात है ट्रेलर के बोल मोदी फिर से , सिंधिया दिल से है,जिसका शनिवार को पूरा सॉन्ग भी जारी होगा।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है और वो लगातार अपने क्षेत्र में धुआँधार प्रचार में जुटे है, शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने लोकसभा चुनाव का कैम्पेन सांग को लॉंच किया। ट्रेलर में सॉंग के बोल मोदी फिर से , सिंधिया दिल से है। अभी केवल 12 सेकंड का वीडीओ ही रिलीज़ हुआ है और पूरा गाना कल रिलीज़ होने वाला है,केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा सोचना अब क्या है, चुनें मोदी फिर से! शनिवार को यह 11:00 बजे आएगा एक नया जोश, बढ़ेगी गुना की धकड़न! पूरे गाने के लिए रहिये तैयार! । इस 12 सेकंड ट्रेलर गाने का धुन जोश से भरने वाला है , गाना रैली कार्यक्रम औऱ एलईडी सहित अन्य तरीक़ों से चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया जाएगा।