मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को रस्सी से बांधकर पीटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हवलदार सस्पेंड
बैतूल। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे वीडियो में दो युवकों को रस्सी से हाथ बांधकर एक युवक पकड़े हुए है और दामजीपुरा पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद कीर के द्वारा गालियां देते हुए उन्हें पाइप से पीटा जा रहा है।
वीडियो देसली गांव का बताया जा रहा है जहां पर शुक्रवार को बाजार में मोबाइल चोरी का संदेह होने पर ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ा था। उन्हें रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर दोनों की बेरहमी से पिटाई की। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया जो इंटरनेट मीडिया में रविवार को प्रसारित हुआ है।
प्रधान आरक्षक को किया सस्‍पेंड
बैतूल की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने बताया कि पिटाई करने का वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने रविवार देर शाम प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u