पन्ना टाइगर रिजर्व में मंत्रियों के भ्रमण के मामला
अनूपपुर। प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आज जिले के दौरे पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार के द्वारा विकास कार्यों को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जहां पर सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए पत्रकारों के द्वारा जब उनसे पूछा गया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी के दौरान मंत्रियों को अलग से सुविधाएं मुहैया कराई गई।
जबकि सुप्रीम कोर्ट और NTCA (नेशनल टाइगर कंज़र्वेशन अथॉरिटी) के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी हालत में टाइगर को लोकेट कर या परेशान कर दिखाना प्रतिबंधित है।
इस पर दिलीप अहिरवार ने अपनी बातें रखी है।
पन्ना टाइगर रिजर्व में मंत्रिमंडल के भ्रमण के दौरान मंत्रियों को बाघ दिखाने के लिए हाथियों के द्वारा बाघ को घेरने की बात कही गई है जिस पर मध्य प्रदेश के वन मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि पूरा मंत्रिमंडल जा रहा है और मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं तो ऐसा कहना गलत है कि शेरों को घेरा गया। वन मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि अगर व्यक्ति जा रहा है और बगल में शेर आ जाए और वहां चार लोग खड़े हो तो यह कहना गलत है कि शेर को घेरा गया। हम लोग वहां से गुजर रहे थे शेर देखें तो वहां सभी खड़े हो गए हाथी भी वही पास थे अब यह कहना बिल्कुल गलत है कि शेर को घेरा गया।








