– केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर बनाया गया समिति में सदस्य
नई दिल्ली। मप्र के वरिष्ठ पत्रकार उमेश सिंह को केंद्रीय दूरसंचार विभाग की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। सलाहकार समिति का सदस्य नामित किए जाने पर श्री सिंह ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है। भारत सरकार की राजभाषा नीति के सुचारू रूप से कार्यान्वन के बारे में सलाह देने के उद्देश्य विभिन्न विभागों में हिंदी सलाहकार समितियों की व्यवस्था की गई है।
इन समितियां के अध्यक्ष संबंधित विभाग के मंत्री होते हैं। केंद्रीय दूरसंचार विभाग की हिंदी सलाहकार समिति का गठन किया गया है जिसमें दूरसंचार विभाग की हिंदी सलाहकार समिति में गैर सरकारी सदस्य के रूप में वरिष्ठ पत्रकार उमेश सिंह को नामित किया गया है। उन्हें समिति में सदस्य नामित किए जाने पर पत्रकार संगठनों व पत्रकार मित्रों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि उमेश सिंह बीते 30 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके अलावा श्री सिंह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में भी सक्रिय रहकर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। साथ ही ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन जीडीसीए के सक्रिय पदाधिकारी हैं और ग्वालियर में विभिन्न क्रिकेट मैच और उनके आयोजनों के सफल संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।